अर्जुन सिंह ने लगाया आरोप 1991 में कराची से आयी बंगाल बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने नैहाटी में मतदाता सूची में पाकिस्तानी नागरिक का नाम होने का आरोप लगाया है. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि सालोया खातून एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, लेकिन बंगाल में मतदाता हैं. वह कराची से यहां आयीं थीं. उनकी बेटी के पास भी पाकिस्तानी पासपोर्ट है, लेकिन वह बंगाल आने के बाद भारतीय बन गयी. इसे लेकर श्री सिंह ने ईमेल द्वारा चुनाव आयोग और गृह विभाग को सूचित किया है. उनकी मांग है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर वापस भेजा जाना चाहिए. नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एटी घोष लेन की निवासी सालोया खातून नैहाटी की निवासी होने के बावजूद जन्म से पाकिस्तान के कराची की नागरिक हैं. इधर, नैहाटी के तृणमूल विधायक सनत दे ने कहा कि वोटर कार्ड चुनाव आयोग जारी करता है, यह अर्जुन सिंह के नियंत्रण में है, उन्हें ही देखना चाहिए कि मामला क्या है. यह सच है कि सालोया पाकिस्तान की रहने वाली हैं, जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई, वह काम के सिलसिले में दुबई में रहता था. 28 साल पहले शादी करने के बाद वह इस राज्य में आयी. उन्हें ही देखना चाहिए कि वोटर कार्ड नकली है या असली. सालोया के पति मोहम्मद इमरान ने भी स्वीकार किया कि उनकी पत्नी के पास पाकिस्तानी नागरिकता है. वह 1991 में कराची से यहां आयीं थीं. 2008 से पहले से मतदाता सूची में उनका नाम था, तब से वह वोट देती आ रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

