पुलिस ने एक्स पर लिख कर नाम हटाने के दावे को बताया गलत
प्रतिनिधि, हल्दियादीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के दिन मंदिर के नजदीक दाहिनी ओर राष्ट्रीय सड़क पर अंग्रेजी में मोटे अक्षरों में ”जगन्नाथ धाम” लिखा हुआ था. नीला रंग से लिखा जगन्नाथ धाम ने सभी का ध्यान भी खींचा था. लेकिन अब यह गायब है. नवनिर्मित मंदिर का जगन्नाथ धाम नाम हटा दिया गया है. वहीं, पुलिस ने सोमवार देर शाम ”एक्स” पर प्रशासन का पक्ष रखते हुए ”जगन्नाथ धाम” नाम बदलने मामले को महज अफवाह बताया. दीघा जगन्नाथ मंदिर को जगन्नाथ धाम कहने को लेकर सवाल उठा था. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने जगन्नाथ धाम लिखा ढांचा हटाने को लेकर ”एक्स” पर तस्वीर के साथ साझा की. उन्होंने लिखा कि ओडिशा सरकार के कानूनी कदम उठाने की धमकी दिये जाने के बाद इसे हटाया गया है. वहीं, स्थानीय विधायक अखिल गिरि के हवाले से पता चला है कि मंदिर के उद्घाटन के मौके पर इसे अस्थायी रूप से लगाया गया था. अब इसे हटा लिया गया है. मंदिर की जिम्मेदारी इस्कॉन को सौंपी गयी है. इस्कॉन के कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि यह फुटपाथ पर ढांचा अस्थायी तौर पर लगाया गया था. अब इसे हटा लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

