7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नड्डा का दो दिवसीय बंगाल दौरा आज से

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बैठकों में भाग लेने और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को तेज करने के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे.

संवाददाता, कोलकाता

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई बैठकों में भाग लेने और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को तेज करने के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा पर आयेंगे. पार्टी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, नड्डा भाजपा के जिला अध्यक्षों, पार्टी के विभिन्न विभागों के संयोजकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसमें कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष पश्चिम बंगाल भाजपा की कोर टीम के साथ भी बैठक करेंगे. एम्स कल्याणी व चित्तरंजन कैंसर हॉस्पिटल के कार्यक्रम में शामिल होंगे: इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा शुक्रवार को महानगर के न्यूटाउन स्थित चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट व एम्स कल्याणी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. एम्स कल्याणी के अधिकारियों ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स कल्याणी के पीएम दिव्यांग केंद्र और कई विभागों का उद्घाटन करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम्स कल्याणी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अरविंद सिन्हा, डॉ कल्याण गोस्वामी, एमएस डॉ महुआ चट्टोपाध्याय, पीआरओ डॉ सुकांत सरकार और डॉ प्रदीप कुमार मौजूद थे. डॉ अरविंद सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एम्स कल्याणी में लगभग 40 करोड़ रुपये के हेल्थकेयर योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. श्री नड्डा स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाओं वाले फिजिकल मेडिसिन और रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel