23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

म्यांमार आर्मी प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी कमान मुख्यालय का किया दौरा

भारतीय सेना ने सौंपे अत्याधुनिक आइटी लैब उपकरण, रक्षा सहयोग को मिलेगी नयी मजबूती

भारतीय सेना ने सौंपे अत्याधुनिक आइटी लैब उपकरण, रक्षा सहयोग को मिलेगी नयी मजबूती

कोलकाता. भारत और म्यांमार के बीच रक्षा सहयोग को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से म्यांमार आर्मी अधिकारियों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को भारतीय थल सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय ‘विजय दुर्ग’ पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसओ-1 कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल को को ओ ने किया. यह दौरा दोनों देशों के बीच चल रहे सातवें आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ टॉक्स (एएएसटी) का हिस्सा था. भारत यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल को को ओ पहले ही नयी दिल्ली, आगरा और गया का दौरा कर चुके हैं. कोलकाता में उन्होंने पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी से भेंट की. मुलाकात में दोनों सैन्य नेताओं ने रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की, खासकर उन्नत तकनीक और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया. प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी कमान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया.

इस अवसर पर भारतीय सेना ने म्यांमार आर्मी को अत्याधुनिक आइटी लैब उपकरण प्रदान किये, जिनका उद्देश्य म्यांमार की डिजिटल प्रशिक्षण क्षमता और सूचना प्रबंधन को सुदृढ़ करना है. भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि यह पहल म्यांमार की रक्षा संरचना के आधुनिकीकरण में सहयोग का प्रतीक है. सेना ने कहा कि भारत म्यांमार के साथ मजबूत रक्षा संबंध बनाने और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel