10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा में रिलीज होगा ममता बनर्जी के लिखे 17 गानों का म्यूजिक एल्बम

दुर्गापूजा के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिखे 17 गानों का म्यूजिक एल्बम रिलीज होने की बात है.

कोलकाता. दुर्गापूजा के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिखे 17 गानों का म्यूजिक एल्बम रिलीज होने की बात है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार उत्तर कोलकाता के प्रसिद्ध टाला प्रत्येय पूजा पंडाल का थीम सॉन्ग भी सुश्री बनर्जी लिख सकती हैं. इससे पहले वह दक्षिण कोलकाता के लोकप्रिय सुरुचि संघ पूजा का थीम सॉन्ग लिख चुकी हैं. कई वर्षों से सुरुचि संघ के लिए वह लगातार गाने लिख रही हैं. मुख्यमंत्री के लिखे और संगीतबद्ध गीतों को अब तक श्रेया घोषाल, कुमार शानू, शान, जीत गांगुली और पलक मुच्छल जैसे बड़े कलाकार अपनी आवाज दे चुके हैं. 2023 में स्पेन यात्रा के दौरान उन्होंने सुरुचि संघ के लिए प्रसिद्ध गीत “मागो, तोमार एतो रूप देखिनी तो आगे…” लिखा था, जो काफ़ी लोकप्रिय हुआ. इस बार कुल 17 गाने सुश्री बनर्जी के नाम से प्रकाशित होने की बात है. मुख्यमंत्री ने हाल ही में बंगाली अस्मिता और भाषा की गरिमा पर भी एक गीत लिखा है. “ओठो बज्र कंठे, गाओ बांग्लार गीत, एशो रक्षा करो भाषार सम्मान…” जिसे मंत्री इंद्रनील सेन एक कार्यक्रम में गाकर प्रस्तुत कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel