10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक का शव मिलने के बाद तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज

आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित पूर्व पंचानन ग्राम के वीआइपी नगर का निवासी उत्तम हाल्दार नामक युवक का शव उसके घर के पास से गत 14 अप्रैल को बरामद किया गया था.

परिवार का आरोप, इलाके के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ दोस्तों के हत्या में शामिल होने के सबूत

संवाददाता, कोलकाता

आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित पूर्व पंचानन ग्राम के वीआइपी नगर का निवासी उत्तम हाल्दार नामक युवक का शव उसके घर के पास से गत 14 अप्रैल को बरामद किया गया था. उसके चेहरे पर खून के धब्बे मौजूद थे. परिवार के सदस्यों को उसकी हत्या किये जाने पर संदेह था. घटना के दो सप्ताह बाद मृतक के परिवार की तरफ से उत्तम के तीन युवकों के खिलाफ हत्या की शिकायत आनंदपुर थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि यह कोई साधारण मौत नहीं, बल्कि हत्या है. उत्तम के दोस्तों ने मिलकर उसे मार डाला. उत्तम के घर से कुछ दूरी पर उसका शव पड़ा मिला था. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उत्तम के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि इलाके के निवासियों ने उत्तम को रात 12:30 बजे तक अपने परिचित तीन युवकों के साथ घूमते देखा था. इसका सबूत इलाके के एक निवासी के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी मिला. इधर, आनंदपुर पुलिस स्टेशन ने सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र की. जिन तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है, अब पुलिस उन तीनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel