बैरकपुर. राज्य सरकार ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य पुलिस अकादमी (एसवीपीएसए) के निदेशक और आइजीपी ट्रेनिंग मुरलीधर शर्मा को बैरकपुर का नया पुलिस आयुक्त (सीपी) नियुक्त किया है. वर्तमान सीपी अजय कुमार ठाकुर का तबादला कर उन्हें डीआइजी सीआइडी बनाया गया है. यह अधिसूचना सोमवार को जारी की गयी. गौरतलब है कि हाल ही में फरवरी में आलोक राजोरिया के स्थान पर अजय कुमार ठाकुर को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का सीपी नियुक्त किया गया था. पांच महीने के भीतर ही अब अजय कुमार ठाकुर का तबादला कर मुरलीधर शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है. यह भी उल्लेखनीय है कि बैरकपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पहले भी कई बार सीपी बदले जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है