कोलकाता. मुर्शिदाबाद की जंगीपुर नगरपालिका पर चिटफंड कंपनी रोज वैली की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. जंगीपुर के बासुदेवपुर मौजा में रोज वैली की 13 एकड़ जमीन है. आरोप है कि नगरपालिका ने चिह्नित जमीन पर कब्जा कर लिया है और वहां पानी की टंकी समेत कई निर्माण कार्य शुरू किया है. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर पहले ही जमीन जब्त कर ली गयी थी. इस संबंध में रोज वैली के जमाकर्ताओं के वकील अरिंदम दास ने जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी है. आरोप है कि इसके बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है. नगरपालिका के निर्माण को गिराना तो दूर, वहां अब भी निर्माण जारी है. अब अरिंदम ने इस संबंध में सीबीआइ और ईडी को पत्र लिखा है. वह नगरपालिका और जिलाधिकारी के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला भी दर्ज करने जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

