प्रतिनिधि, हुगली.
चंदननगर में जगद्धात्री प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुक्रवार से ही उमड़ने लगी है. शनिवार को देवी प्रतिमाओं की विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. चुंचुड़ा, चंदननगर, भद्रेश्वर और चांपदानी के घर-घर में मेहमानों का तांता लगा है. बिजली की झिलमिल सजावट और झांकियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं. सुदूर विदेशों में बसे चंदननगरवासी भी इस अवसर पर अपने गृह नगर लौट आये हैं. कई श्रद्धालु देश के विभिन्न कोनों से भी यहां दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
हुगली के जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादिर और चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने रातभर चलने वाली इस भव्य शोभायात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हैं. जीटी रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर 30 फुट ऊंची बिजली की सजावट की जा रही है. इसे देखने के लिए लोग वर्षभर प्रतीक्षा करते हैं. इस बार की शोभायात्रा को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है.
सेंट्रल जगद्धात्री पूजा कमिटी के सचिव तथा चंदननगर के एमआइसी शुभोजीत साव के अनुसार इस वर्ष की शोभायात्रा में 70 पूजा समितियां भाग लेंगी और कुल 245 ट्रक सजाए जायेंगे. चंदननगर थाना क्षेत्र से 56 और भद्रेश्वर क्षेत्र से 14 समितियां शामिल होंगी. देवी प्रतिमाओं का विसर्जन रानी घाट सहित कुल 14 गंगा घाटों पर किया जायेगा. प्रत्येक घाट पर क्रेन और दमकल की व्यवस्था रहेगी. शोभायात्रा ज्योति मोड़ से तालडांगा तक साढ़े 9 किलोमीटर लंबे मार्ग पर निकलेगी और रातभर यह यात्रा परिक्रमा करती रहेगी. सड़क के दोनों ओर दर्शकों का सैलाब होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

