मां-बेटे की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती
प्रतिनिधि, बनगांव.
नाकपुल कटाबागान इलाके में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी. यहां एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे को एसिड पिलाकर खुद भी एसिड पी लिया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला का नाम तापती बारुई है.
उसने वर्ष 2019 में अमितोष बारुई से शादी की थी. अमितोष की पहली पत्नी का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था, जिसके बाद उसने दूसरी शादी की.
अमितोष इस समय रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब में रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तापती ने पहले अपने बेटे को एसिड पिलाया और फिर खुद भी पी लिया. पड़ोसियों ने उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया. पड़ोसियों का दावा है कि यह घटना पारिवारिक कलह के चलते हुई है. हालांकि अब तक इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि यह देखा जा रहा है कि घटना के पीछे घरेलू विवाद था या कोई और कारण.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

