टॉप 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 66
उत्तर दिनाजपुर का आदृत सरकार रहा टॉपर, बांकुड़ा के सौम्य पाल व मालदा के अनुभव विश्वास को दूसरा स्थान
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसइ) ने शुक्रवार सुबह माध्यमिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें 9,69,425 विद्यार्थियों में से 8,14,440 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. इनमें सफल रेगुलर विद्यार्थियों की संख्या 7,91,088 (छात्र-3,68,322 और छात्राएं-4,22,766) है. यानी इस बार सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 86.56 रहा. पिछले वर्ष यानी 2024 में माध्यमिक परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 86.31 था. इस दिन डब्ल्यूबीबीएसइ के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सफल परीक्षार्थियों के उच्चतम प्रतिशत वाले शीर्ष तीन जिलों में पूर्व मेदिनीपुर, कलिम्पोंग और कोलकाता शामिल हैं. इनमें पूर्व मेदिनीपुर में 96.46 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए, जबकि कलिम्पोंग में इसका प्रतिशत 96.09 व कोलकाता में 92.3 प्रतिशत है. चौथे स्थान पर पश्चिम मेदिनीपुर है, जहां सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 90.52 है. शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 66 है. माध्यमिक परीक्षा 10 से 22 फरवरी तक आयोजित की गयी थी. मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विद्यार्थियों को बधाई दी है. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा : इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई. मैं आशा करती हूं कि आप भविष्य में और भी अधिक सफल होंगे. आपके (विद्यार्थियों के) जीवन के इस यादगार दिन पर मैं आपके माता-पिता और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई देती हूं. उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हो पायी है. जो लोग आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये, उनसे मैं यही कहूंगी कि निराश न हों. प्रयास करते रहें. भविष्य में सफलता अवश्य मिलेगी. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा : शुक्रवार माध्यमिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किये गये, जिसमें 86.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. सफल विद्यार्थियों को मेरी हार्दिक बधाई. मुझे उम्मीद है कि आप जीवन के सभी आयामों पर सफल होंगे, बंगाल का नाम रोशन करेंगे और भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे.चार विद्यार्थियों ने टॉप-3 में बनायी जगह
इस बार टॉप-3 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या चार है. इनमें पहले स्थान पर उत्तर दिनाजपुर के रायगंज कोरोनेशन हाइस्कूल के आदृत सरकार हैं, जिन्होंने 696 अंक (99.43 प्रतिशत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. मालदा के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर के छात्र अनुभव विश्वास और बांकुड़ा के विष्णुपुर हाइस्कूल के विद्यार्थी सौम्य पाल 694 अंकों (99.14 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बांकुड़ा के कोतुलपुर सरोजवासिनी बालिका विद्यालय की इशानी चक्रवर्ती ने 693 अंकों (99 प्रतिशत) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. चक्रवर्ती परीक्षा में छात्राओं में शीर्ष पर रहीं.पास प्रतिशत में छात्रों ने मारी बाजी
इस वर्ष 9,84,979 विद्यार्थियों ने माध्यमिक की परीक्षा के लिए नामांकन भरा था, जिनमें 9,69,425 ने परीक्षा दी, जो पिछले साल की तुलना में 56,827 ज्यादा है. इस साल परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 4,25,881 व छात्राओं की संख्या 5,43,544 रही. रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 9,13,883 है. सफल होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 8,14,440 है, जिनमें छात्रों की संख्या 3,75,070 और छात्राओं की संख्या 4,39,370 है. इनमें सफल रेगुलर परीक्षार्थियों की संख्या 7,91,088 (छात्र-3,68,322 और छात्राएं-4,22,766) है. परीक्षा देने के मामले में रेगुलर छात्राओं की संख्या ज्यादा है, लेकिन परीक्षा में सफलता के प्रतिशत के मामले में छात्रों ने बाजी मारी है. पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 89.19 है, जबकि सफल होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 84.39 है.जिलों में पूर्व मेदिनीपुर रहा अव्वल, कोलकाता तीसरे स्थान पर
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सफल परीक्षार्थियों के उच्चतम प्रतिशत वाले शीर्ष तीन जिलों में पूर्व मेदिनीपुर, कलिम्पोंग और कोलकाता शामिल हैं इनमें पूर्व मेदिनीपुर में 96.46 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए, जबकि कलिम्पोंग में इसका प्रतिशत 96.09 व कोलकाता में 92.3 प्रतिशत है. चौथे स्थान पर पश्चिम मेदिनीपुर है, जहां सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 90.52 है. शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 66 है. माध्यमिक परीक्षा 10 से 22 फरवरी तक आयोजित की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

