10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे में शुरू होगी मानसून की वापसी प्रक्रिया

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवात बना हुआ है.

कोलकाता. क्या अब मानसून राज्य से विदा हो जायेगा? राज्य में सप्ताहांत में ज़्यादा बारिश नहीं हुई. रविवार को उत्तर और दक्षिण बंगाल के जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन यह बहुत कम थी. अलीपुर मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. यह अगले 24 घंटों में हो सकता है. अलीपुर मौसम विभाग का कहना है कि मानसून रक्सौल, वाराणसी, जबलपुर, अकोला और अलीबाग से विदा हो चुका है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, शेष बिहार, संपूर्ण झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 24 घंटों के भीतर इन जगहों पर यह प्रक्रिया शुरू होने वाली है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव से उत्तर बंगाल में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.रविवार को दक्षिण बंगाल में कुछ जगहों पर बारिश हुई. उत्तर और दक्षिण 24 परगना में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. हालांकि सोमवार से दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना नहीं है. सभी जिले शुष्क रहेंगे. सोमवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इन चार जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा भी छा सकता है. उत्तर बंगाल के बाकी चार जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार से उत्तर बंगाल के आठ जिले शुष्क रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel