संवाददाता, सोदपुर.
सोदपुर रेलवे स्टेशन संलग्न एक सुलभ शौचालय में सोमवार को दिनदहाड़े एक नाबालिग से छेड़खानी करने के आरोप में युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस आरोपी युवक को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी अपने बड़े भाई के साथ फातुल्लापुर से सोदपुर आयी थी. यहां से फिर राजस्थान जानेवाली थी. ट्रेन में अधिक भीड़ के कारण किशोरी की तबीयत खराब होने लगी थी. इसके बाद उसके बड़े भाई ने उसे स्टेशन से सटे ही शौचालय में स्नान करने को कहा. बड़ा भाई उसे पास के सुलभ शौचालय में ले गया.
वहां उसके स्नान कर लेने के बाद युवक खुद स्नान करने के लिए अंदर घुसा और उसे अपने कपड़े दे रखा था. आरोप है कि इसी दौरान एक युवक सुलभ शौचालय में घुसा और किशोरी को देख छेड़खानी की. उसकी चीख सुनकर उसका बड़ा तुरंत बाहर आया.
इधर, देखते ही देखते इलाके के लोग भी पहुंच गये. लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की. सूचना मिलते ही खड़दह थाने की पुलिस पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है