कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व सांसद कुणाल घोष ने भाजपा नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर तीखा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि मिथुन लगातार राजनीतिक दल बदलकर अपनी स्थिति बचाने की कोशिश करते रहे हैं. घोष का यह बयान तब आया है, जब मिथुन ने एक मामले में उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है. पत्रकारों से बातचीत में श्री घोष ने साफ कहा कि वह भी मिथुन के खिलाफ मुकदमा कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मिथुन का नाम कई चिटफंड घोटालों से जुड़ा रहा है. उन्होंगे आगे कहा- “मैं कोर्ट में बताऊंगा कि चार-पांच चिटफंड कंपनियों से उनका रिश्ता रहा है. मैं यही मांग करूंगा कि पूरे मामले की सीबीआइ जांच हो. जांच के डर से दल बदलने वालों का भला क्या मान है?”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

