मोचीपाड़ा इलाके की घटना दो आरोपी गिरफ्तार किये गये कोलकाता. सड़क पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे मनचलों को रोकने गये पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप दो युवकों पर लगा है. घटना मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र स्थित बीबी गांगुली स्ट्रीट की है. हमले में घायल पुलिसकर्मियों के नाम एएसआइ मोहम्मद डालिम शेख और कांस्टेबल शेख अजहरुद्दीन हैं. दोनों को एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इधर, पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में पुलिस ने राजा शाह और राकेश साव नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. क्या है मामला : जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बीबी गांगुली स्ट्रीट स्थित एक मकान में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं. इससे आसपास रहनेवाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. मोचीपाड़ा थाने में शिकायत के बाद जब पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो राकेश और राजा को वहां शराब पीकर हंगामा करते हुए पाया. आरोप है कि उन्हें मना करने पर दोनों युवक पुलिसकर्मियों पर भड़क गये. इसके बाद आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगे. हमले में दोनों पुलिसकर्मियों को काफी चोट आयी. एनआरएस अस्पताल ले जाने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इधर, मोचीपाड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

