कोलकाता. राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने राज्य सचिवालय नबान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दो बिजली कंपनियों की ओर से कुल 207 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक सौंपा. जानकारी के अनुसार, राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) की ओर से 106 करोड़ 40 लाख 76 हजार 715 रुपये और राज्य विद्युत पारेषण निगम (डब्ल्यूबीएसईटीसीएल) की ओर से 100 करोड़ 60 लाख 23 हजार 200 रुपये, यानी कुल 207 करोड़ 99 हजार 915 रुपये का चेक नबान्न भवन में मुख्यमंत्री को सौंपा. इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज पंत, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव शांतनु बसु और राज्य विद्युत विकास निगम के अध्यक्ष पीबी सलीम भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

