तृणमूल कांग्रेस विधायक बंकिम चंद्र हाजरा को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा
संवाददाता, कोलकाताराज्य के सुंदरबन विकास मंत्री और सागर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक बंकिम चंद्र हाजरा नामखाना में भारी असहज स्थिति में फंस गये. उन्हें अपनी ही पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. हालात इस कदर बिगड़ गये कि मंत्री को अपना सरकारी काफिला छोड़कर एक तृणमूल कार्यकर्ता की बाइक से इलाके से निकलना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मंत्री बंकिम हाजरा नामखाना में एक सड़क उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उद्घाटन से पहले वह तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए स्थानीय नेता बीरेन गिरि के घर गये थे. मंत्री की इस अचानक यात्रा की खबर फैलते ही स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गयी. जैसे ही मंत्री भाजपा नेता के घर से बाहर निकले, बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल पर निशाना साधा है.स्थानीय भाजपा नेता विप्लव नायक ने कहा कि मंत्री नामखाना को साधने आये थे, लेकिन अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध से काफिला छोड़कर बाइक से लौटना पड़ा. दूसरी ओर तृणमूल का दावा है कि मंत्री के खिलाफ हुआ विरोध भाजपा की साजिश का नतीजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

