कोलकाता. महानगर के कसबा में स्कूल इंस्पेक्टर (डीइई) कार्यालय में पुलिस व सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रभावित शिक्षकों के बीच झड़प की घटना हुई. स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज भी किया. हालांकि, इस संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कसबा में परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बलप्रयोग किया गया. मनोज वर्मा ने कहा कि पुलिस किसी के खिलाफ नहीं है. जब तक स्थिति असामान्य नहीं होती, पुलिस बल का प्रयोग नहीं करती है. पुलिस पर बेरोजगार शिक्षकों को लात मारने का भी आरोप है. इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा, “यह वांछनीय नहीं है. हालांकि, इस घटना छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक को गंभीर चोट लगी है. कोलकाता पुलिस आयुक्त ने कहा कि शिक्षक संगठन अगर इस प्रकार के कार्यक्रमों की हमें अग्रिम सूचना देंगे तो पुलिस उन्हें स्वयं अपने साथ लेकर डीआइ कार्यालय तक जायेगी और संबंधित अधिकारी के हाथ में ज्ञापन सौंपने में मदद करेगी. कसबा में बुधवार को जो घटना हुई, हमें बाध्य होकर हल्का बलप्रयोग करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

