12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग में 26 को होगी मेडिकल कॉलेजों की रिव्यू मीटिंग

राज्य भर के सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेकर 26 दिसंबर स्वास्थ्य विभाग में रिव्यू मीटिंग बुलायी गयी है.

कोलकाता. राज्य भर के सरकारी मेडिकल कॉलेज को लेकर 26 दिसंबर स्वास्थ्य विभाग में रिव्यू मीटिंग बुलायी गयी है. 26 दिसंबर गुरुवार को होने वाली इस बैठक में हर सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट (अस्पताल अधीक्षक) को उपस्थित रहने को कहा गया है. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स की ओर से डॉ उत्पल बनर्जी ने कहा कि इस बैठक में डॉक्टरों का संगठनों की ओर से प्रमोशन नोटिस अवधि में बदलाव की मांग करेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 26 दिसंबर को होने वाली अध्ययन बैठक में हर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, मास्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), डीएम कोर्स और एमसीएच में सीटों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की होगी.

गौरतलब है कि प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर प्रमोशन के लिए साक्षात्कार की अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी. डॉ उत्पल बनर्जी ने कहा कि आमतौर पर यह तिथि 31 दिसंबर या 30 जून होती है. इस साल यह तिथि अक्तूबर के अंत में कर दी गयी है. डॉक्टरों के एक वर्ग का दावा है कि अगर यह तारीख 31 दिसंबर कर दी जाये तो बहुत से लोग इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने पहले ही हेल्थ सेक्रेटरी और डायरेक्टर ऑफ हेल्थ एजुकेशन को आवेदन इस संबंध में दे चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel