13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेयू में वाम बुद्धिजीवियों की बैठक नये राजनीतिक विकल्प पर चर्चा

रविवार को जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के इंदुमती हॉल में आयोजित बैठक में उन्होंने राज्य में राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में विकल्प तलाशने पर चर्चा की.

सांस्कृतिक क्षेत्र की स्वतंत्रता और नेतृत्व विकल्प पर माकपा से जुड़े विद्वानों ने किया विचार-विमर्श कोलकाता. विधानसभा चुनाव से एक साल पहले राज्य के वामपंथी कलाकार, लेखक, अभिनेता और नाट्य निर्देशक एक नये मंच पर सामने आये. रविवार को जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के इंदुमती हॉल में आयोजित बैठक में उन्होंने राज्य में राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में विकल्प तलाशने पर चर्चा की. कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में लिखा था, ‘‘राज्य के मौजूदा हालात हमें यह सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि बदलाव का प्रयास ज़रूरी है.’’ मंच पर लगे बैनर पर संदेश था, ‘‘एक वास्तविक विकल्प की तलाश में’’. हालांकि निमंत्रण पत्र में ‘परिवर्तन’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन मंच पर यह शब्द नहीं दिखायी दिया. माकपा सूत्रों ने बताया कि इसे टाल दिया गया. इस बैठक का उद्देश्य राज्य में भाजपा और तृणमूल द्वारा बनाये गये राजनीतिक माहौल के बीच वामपंथी नेतृत्व में एक वास्तविक विकल्प तैयार करना था. बैठक में सांस्कृतिक क्षेत्र में विरोध के अधिकार और कलात्मक स्वतंत्रता पर संभावित अंकुश की चिंता भी व्यक्त की गयी. सभा में उपस्थित थे माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम, पवित्र सरकार, शमिक बनर्जी, चंदन सेन, श्रीलेखा मित्रा, देवदूत घोष, जयराज भट्टाचार्य और अन्य विद्वान. देवदूत घोष ने कहा कि चर्चा का मुख्य फोकस यह था कि सांस्कृतिक क्षेत्र के लोग वामपंथ के नेतृत्व में विकल्प बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से क्या कर सकते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत में एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया, जिसमें तृणमूल और भाजपा शासन के नकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद बुद्धिजीवियों ने बारी-बारी से चर्चा में हिस्सा लिया. बैठक में शामिल कुछ बुद्धिजीवी माकपा से जुड़े हुए थे और कुछ पहले चुनाव में उम्मीदवार भी रह चुके हैं. कार्यक्रम में विचार-विमर्श यह संकेत देता है कि वामपंथी वर्ग राजनीतिक और सांस्कृतिक मोर्चे पर सक्रिय विकल्प बनाने की कोशिश में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel