10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम नूर ने छोड़ी टीएमसी, तो कांग्रेस पर भड़की ममता बनर्जी की पार्टी, जयराम रमेश ने दिया ये जवाब

Mausam Noor Joins Congress: कभी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे एबीए गनी खान चौधरी की बेटी और भतीजे ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. राज्यसभा सांसद मौसम नूर के कांग्रेस में शामिल होने पर टीएमसी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने इंडिया ब्लॉक के साथी के घर में सेंधमारी की है. उनके साथ ऐसा होगा, तो उन्हें कैसा लगेगा. इस पर जयराम रमेश ने क्या जवाब दिया, यहां पढ़ें.

Mausam Noor Joins Congress: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ मौसम नूर कांग्रेस में शामिल हो गयीं हैं. इस पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी ने कहा है कि कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक के साथियों के घर में सेंधमारी की है. अगर उनके घर में इसी तरह कोई सेंधमारी करे, तो उन्हें कैसा लगेगा.

जो इंडिया ब्लॉक से परहेज करते थे, वे आज उसकी बात कर रहे – जयराम रमेश

तृणमूल कांग्रेस की इस प्रतिक्रिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नपी-तुली और सधी हुई प्रतिक्रिया दी. पत्रकारों के सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि कल तक जो लोग इंडिया ब्लॉक का नाम तक लेने से परहेज करते थे, वे आज इंडिया ब्लॉक की बात कर रहे हैं, यह अच्छी बात है.

Mausam Noor Joins Congress: 2009 से 2019 तक कांग्रेस की सांसद थीं मौसम नूर

मौसम नूर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद नयी दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं. वर्ष 2009 से 2019 तक कांग्रेस पार्टी से मालदा से 2 बार लोकसभा सदस्य रहीं, मौसम नूर ने कहा है कि वह सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मालदा से विधानसभा चुनाव लड़ सकतीं हैं मौसम नूर

मौसम नूर शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं जयराम रमेश, पार्टी महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुईं. नूर का राज्यसभा का कार्यकाल इसी साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. उनके पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव मालदा से लड़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को तगड़ा झटका, गनी खान चौधरी के परिवार ने की घर वापसी

मालदा : सांसद मौसम नूर के सभा मंच को तोड़ा, भाजपा पर आरोप

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel