प्रतिनिधि, बनगांव.
मतुआ समुदाय को लेकर एक आपत्तिजनक बयान करने के कारण तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ राज्यसभा की तृणमूल सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों की ओर से मतुआ संगठन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अखिल भारतीय मतुआ महासंघ (ममता बाला के समर्थकों) के महासचिव सुकेश चंद्र चौधरी के हस्ताक्षर हैं. पत्र में लिखा है कि कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र की सांसद महुआ मोइत्रा ने मतुआ, नमो शूद्र और अनुसूचित जाति के लोगों को मिलने वाली विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लाभों को लेकर कई व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की हैं, उन्होंने मतुआ समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की है. इससे मतुआ समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. उनकी टिप्पणी से पूरे मतुआ समुदाय में रोष है. पत्र में मुख्यमंत्री से अपील की गयी है कि मतुआ समुदाय के इस अनादर को गंभीरता से लेकर एक अभिभावक की तरह इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें.
इधर, ममता बाला ठाकुर का दावा है कि एक सांसद होने के नाते उन्हें धार्मिक मामलों में दखल क्यों देना चाहिए? उनका एक संगठन है, जो धार्मिक मामलों का ध्यान रखता है. महुआ मोइत्रा की टिप्पणी आपत्तिजनक है, इसलिए हम सभी ने फैसला किया कि हम संगठन के माध्यम से इसके खिलाफ कदम उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

