ठगी के गहनों को गोल्ड बार में करता था तब्दील
प्रतिनिधि, हुगली.
मैट्रिमोनियल स्कैम के एक अहम मामले में हुगली साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य आरोपी जमीर अब्बास की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब उसके सहयोगी शेख शाहिद अफ्रीदि को भी दबोच लिया है. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने दी. मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर अगिनेश्वर चौधरी और तारकेश्वर के सर्किल इंस्पेक्टर प्रशांत चटर्जी उपस्थित थे. कल्याण सरकार ने बताया कि पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. आरोप है कि दोनों ने बर्दवान जिले की एक महिला को विवाह का झांसा देकर ठगा और उससे नकद रकम के साथ-साथ सोने के गहने भी ले लिये गये थे.
तफ्तीश में यह भी उजागर हुआ कि स्कैम का सरगना जमीर अब्बास, महिला के सोने के गहनों को शाहिद अफ्रीदि के जरिए पिघलवाकर सोने के पिंड (गोल्ड बार) का रूप दे देता था ताकि उसे आसानी से खपाया जा सके. पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान जमीर अब्बास के घर से करीब 110 ग्राम (लगभग 11 भरी) वजन का वही सोने का पिंड बरामद किया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है तथा पूरे रैकेट की गतिविधियों की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

