23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायमंड हार्बर में भीषण धंसान, सड़क व जेटी नदी में समायी

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर-दो ब्लॉक के नूरपुर जेटी घाट के पास मंगलवार रात भीषण धंसान की घटना हुई.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर-दो ब्लॉक के नूरपुर जेटी घाट के पास मंगलवार रात भीषण धंसान की घटना हुई. हुगली नदी के कटाव में सड़क और जेटी का बड़ा हिस्सा नदी में समा गया. इसके चलते हावड़ा और पूर्व मेदिनीपुर से डायमंड हार्बर के बीच जलपथ संपर्क पूरी तरह ठप हो गया है. स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि रोजाना हजारों यात्री इसी मार्ग से आवाजाही करते थे. फेरी सेवा बंद होने से क्षेत्र में आवागमन लगभग ठप हो गया है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित इलाके से लोगों को हटा दिया है और पूरी जगह को घेराबंदी कर दी है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एक विदेशी मालवाहक जहाज नियंत्रण खोकर इसी तटबंध से टकरा गया था, जिससे बांध कमजोर हो गया था. मंगलवार सुबह सड़क में दरारें दिखीं और रात होते-होते करीब 120 मीटर हिस्सा धंस गया. स्थिति का जायजा लेने के लिए सिंचाई विभाग और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. सांसद अभिषेक बनर्जी ने फिलहाल पोर्ट ट्रस्ट की वैकल्पिक जेटी से फेरी सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है, हालांकि वहां भी तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं. डायमंड हार्बर के विधायक पन्नालाल हालदार ने घटनास्थल का दौरा कर कहा कि हालात सामान्य होने में समय लगेगा. उनके अनुसार, अगले दो हफ्तों तक यहां केवल पैदल आवाजाही की संभावना है, जबकि वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel