13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर बाजार हुए गुलजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी

बड़ाबाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़, सोना-चांदी और पारंपरिक सामानों की रही खूब डिमांड

बड़ाबाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़, सोना-चांदी और पारंपरिक सामानों की रही खूब डिमांड कोलकाता. धनतेरस के अवसर पर महानगर के बड़ाबाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की. महानगर के अलावा पूरे राज्य भर के बाजारों में ऐसा ही उत्साह देखा गया. राज्यवासी इस अवसर पर सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल जैसी शुभ वस्तुएं खरीदते नजर आये. धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, बर्तन और गहनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के बाद बाजारों की रौनक और बढ़ गयी. दुकानदार ग्राहकों को पारंपरिक और आधुनिक सामान दोनों से लुभा रहे थे. ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर सोना-चांदी के आभूषण तक, ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे. पारंपरिक रूप से धनतेरस पर खरीदी जाने वाली झाड़ू और नमक जैसी चीजों की भी इस साल मांग बढ़ी. नारियल झाड़ू की कीमत 50 से 70 रुपये, जबकि फूल झाड़ू की कीमत 80 से 100 रुपये तक रही. धनतेरस पर राज्य भर में ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए इस साल बाजार में अच्छी रौनक देखने को मिली. जीएसटी में कमी के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर में छूट का लाभ ग्राहक उठा रहे थे. सोने-चांदी और पीतल के बर्तन की मांग महंगाई के बावजूद अच्छी रही. कोलकाता के प्रमुख आभूषण शोरूमों जैसे सावनसुखा ज्वेलर्स, आरआर अग्रवाल ज्वेलर्स, नेमीचंद बमलवा एंड संस (शेक्सपीयर सरणी और पार्क स्ट्रीट), दीवान संस ज्वेलर्स, महावीर डांवर ज्वेलर्स, एमबी ज्वेलर्स एंड संस सहित अन्य में शनिवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही. कई दुकानों में देर रात तक बिक्री जारी रही, जिसमें सोने और चांदी के सिक्के, मूर्तियां और आभूषण शामिल थे. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, धनतेरस पर कोलकाता का सर्राफा बाजार सबसे अधिक व्यस्त रहा. सोना-चांदी की खरीद को शुभ और निवेश दोनों के रूप में माना जाता है. इस अवसर पर हीरे के गहनों की भी खरीदारी में उत्साह देखा गया. शादी के मौसम से पहले, परिवार विशेषकर उपहार या शादी के लिए इस दिन की खरीदारी को महत्व देते हैं. कुछ खरीदार तो केवल धनतेरस के दिन का इंतजार करते हैं, ताकि विशेष गहनों की खरीदारी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel