जीएसटी घोटाला : कोलकाता समेत तीन राज्यों में इडी का छापा
20 Jan, 2026 11:03 pm
विज्ञापन

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जीएसटी और इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े बड़े फ्रॉड के मामले में मंगलवार सुबह कोलकाता सहित तीन राज्यों में एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई सेंट्रल फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच की गयी.
विज्ञापन
कोलकाता.
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जीएसटी और इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े बड़े फ्रॉड के मामले में मंगलवार सुबह कोलकाता सहित तीन राज्यों में एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई सेंट्रल फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच की गयी. सूत्रों के अनुसार, असम के गुवाहाटी में एक व्यवसायी की कंपनी पर जीएसटी और टैक्स चोरी का गंभीर आरोप सामने आया था. इसी मामले की जांच के तहत इडी ने कोलकाता में सात स्थानों पर तलाशी ली, जिनमें ब्रेबर्न रोड, न्यू अलीपुर, गरियाहाट और पार्क स्ट्रीट जैसे इलाके शामिल हैं. इसके साथ ही गुवाहाटी और सिक्किम में भी छापेमारी की गयी. इडी सूत्रों का कहना है कि फर्जी कंपनियां बना कर और नकली इनवॉइस के जरिये बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और इनपुट टैक्स क्रेडिट की हेराफेरी की गयी थी. शुरुआती जांच में इस धोखाधड़ी का आंकड़ा सैकड़ों करोड़ रुपये तक पहुंचने की बात सामने आयी है. छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और जानकारियां बरामद की गयी हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




