13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम पहुंचीं हासीमारा, आपदा राहत में योगदान देने वालों को किया सम्मानित

चाय बागान श्रमिकों से की मुलाकात, नागराकाटा और मिरिक का आज करेंगी दौरा

चाय बागान श्रमिकों से की मुलाकात, नागराकाटा और मिरिक का आज करेंगी दौरा

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को उत्तर बंगाल के छह दिवसीय दौरे के तहत अलीपुरद्वार के हासीमारा पहुंचीं. रविवार रात हासीमारा में ठहरने के बाद सोमवार को वह नागराकाटा और आसपास के इलाकों का दौरा करेंगी, उसके बाद दार्जिलिंग की पहाड़ियों में स्थित मिरिक जायेंगी. इसके बाद दार्जिलिंग शहर और कलिम्पोंग में राहत कार्यों का जायजा लेंगी. शुक्रवार को काली पूजा समारोह के उद्घाटन के लिए वह कोलकाता लौट आयेंगी. हासीमारा पहुंचकर मुख्यमंत्री ने आपदा से निपटने में योगदान देने वाले आठ लोगों को पुरस्कृत किया और उन्हें सरकारी प्रमाण पत्र प्रदान किया. जिला प्रशासन के अनुसार भविष्य में और लोगों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. इस दौरान मंत्री अरूप विश्वास और राज्य पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार भी उनके साथ थे. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित अलीपुरद्वार में पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वह सुभाषिनी चाय बागान पहुंचीं, जहां उन्हें देखकर स्थानीय लोग जमा हो गये. मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया. ममता बनर्जी ने क्षेत्र के निवासियों के लिए आवश्यक सामान, साड़ियां, बच्चों के लिए टेडी बियर और पढ़ाई की सामग्री उपहार स्वरूप वितरित की. इसके बाद वह मलंगी टूरिस्ट लॉज पहुंचीं, जहां रात में उनके ठहरने का प्रबंध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel