13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता तालिबानी मानसिकता से कर रही हैं शासन : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में अपने नेताओं पर हिंसक हमलों की हालिया घटनाओं को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में अपने नेताओं पर हिंसक हमलों की हालिया घटनाओं को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनकी सरकार राज्य में तालिबानी मानसिकता और संस्कृति के साथ शासन कर रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नयी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री पर भाजपा नेताओं पर हमले की घटनाओं को छिपाने और इसमें शामिल लोगों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

भाजपा विधायक मनोज कुमार उरांव पर मंगलवार को अलीपुरदुआर में बाढ़ राहत सामग्री वितरित करते समय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया था. इससे एक दिन पहले जलपाईगुड़ी जिले में भीड़ ने भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं पर हमला किया था. आदिवासी नेता और मालदा उत्तर से भाजपा के लोकसभा सदस्य खगेन मुर्मू व विधायक शंकर घोष उत्तर बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित दुआर्स क्षेत्र के दौरे के समय भीड़ के हमले में घायल हो गये थे. दोनों भाजपा नेताओं की उस टीम का हिस्सा थे, जो आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थिति का आकलन करने और राहत वितरित करने के लिए गयी थी. श्री पूनावाला ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की निगरानी और निर्देश पर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को ‘संस्थागत, सामान्य और वैध’ बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नहीं, बल्कि तालिबानी मानसिकता और संस्कृति वाली सरकार सत्ता में है.

भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में न तो मां, न माटी और न ही मानुष और न ही निर्वाचित सांसद या विधायक सुरक्षित हैं. तृणमूल शासन में पश्चिम बंगाल में केवल माफिया, ‘बमबाज’ और ‘जिहादी’ तत्व ही सुरक्षित हैं, जो ‘वोट बैंक की दुकान’ चला रहे हैं. श्री पूनावाला ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस)के अन्य घटकों की चुप्पी पर आलोचना की. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल सरकार इनकार और ध्यान भटकाने की मुद्रा में है.

ममता बनर्जी अपने तृणमूल कार्यकर्ताओं को क्लीन चिट दे रही हैं. ममता बनर्जी जश्न मनाने और मामले को छुपाने की मुद्रा में हैं. उन्होंने सवाल किया कि तृणमूल के इशारे पर भाजपा नेताओं पर किये गये जानलेवा हमलों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? वहीं, घायल भाजपा सांसद को देखने के लिए मुख्यमंत्री के अस्पताल दौरे पर श्री पूनावाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री वहां सिर्फ फोटो व वीडियोशूट कराने गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel