कहा : मुख्यमंत्री भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं बचा पायेंगी कोलकाता. मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा बंगाल के चार अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देशों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुधवार को मानने से इंकार करने के बाद भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने उनपर हमला बोला. श्री मालवीय ने ममता की आलोचना करते हुए कहा कि वह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. भाजपा ने एक्स पर एक लंबे पोस्ट में लिखा- गुंडों और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने से लेकर मोयना, बारुईपुर पूर्व और अन्य जगहों पर फर्जी मतदाता डेटा में हेराफेरी का बचाव करने तक – ममता बनर्जी अब सिर्फ आंखें मूंदकर नहीं बैठी हैं. अब वह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों पर हमले का नेतृत्व कर रही हैं. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में फर्जी नाम दर्ज करनेवाले ईआरओ और एईआरओ के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज करने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद बंगाल की मुख्यमंत्री इसका पालन करने से इंकार कर रही हैं. इसके बजाय, वह खुलेआम चुनाव आयोग की अवहेलना करते हुए कहती हैं- चुनाव आयोग ने मेरे अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. एफ़आइआर दर्ज करने को कहा है. मैं ऐसा नहीं करूंगी. श्री मालवीय ने कहा कि यह सिर्फ अवज्ञा नहीं है- यह एक संवैधानिक संकट है. बंगाल में कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है. लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि एक बात साफ़ है, बंगाल का भविष्य बंगालियों द्वारा तय किया जायेगा, बांग्लादेशी मुसलमानों या रोहिंग्याओं द्वारा नहीं. ममता बनर्जी को समझना चाहिए कि बंगाल उनकी निजी जागीर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

