30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ममता ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के लौटने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाये.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के लौटने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाये. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारत के लोगों को हालिया संघर्ष और उभरते वैश्विक घटनाक्रमों के बारे में जानकारी होना महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा: आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को देखकर मुझे खुशी हो रही है. जैसा कि मैंने लगातार कहा है, तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय हित और हमारी संप्रभुता की रक्षा को लेकर केंद्र द्वारा उठाए गये किसी भी कदम के साथ मजबूती से खड़ी है.

सुश्री बनर्जी ने कहा: मैं केंद्र सरकार से प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षित वापसी पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह करती हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि इस महान देश के लोगों को हालिया संघर्ष और इससे उत्पन्न घटनाक्रम के बारे में सबसे पहले जानकारी पाने का अधिकार है.गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर दुनिया के सामने ठोस सबूत पेश करने की रणनीति अपनायी है.

इसी के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कई प्रमुख देशों में भेजा गया है, जहां वे भारत के रुख को स्पष्ट कर रहे हैं और पाकिस्तान की आतंकी साजिशों को बेनकाब कर रहे हैं. यह अभियान भारत की विदेश नीति में निर्णायक कदम के तौर पर देखा जा रहा है, जहां राजनीतिक दलों के मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुट होकर राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व व सांसद अभिषेक बनर्जी भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. अभिषेक बनर्जी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel