19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर का विरोध तृणमूल के पतन का कारण बनेगा : भाजपा

भाजपा ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर आपत्ति जता रही हैं और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं, क्योंकि उन्हें अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार का अंदेशा है.

कोलकाता.

भाजपा ने शनिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर आपत्ति जता रही हैं और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं, क्योंकि उन्हें अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार का अंदेशा है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की राजनीतिक दुर्गति का सबसे बड़ा कारण विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का अंधा विरोध था. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अब बिहार की तरह ही बंगाल में भी वही तस्वीर दोहरायी जा रही है. ममता सरकार ने भी एसआइआर का विरोध करके यह साबित कर दिया है कि वह विकास, निवेश, रोजगार और उद्योग के खिलाफ खड़ी हैं. जनता अब समझ चुकी है कि ममता सरकार का यह रुख सिर्फ वोटबैंक बचाने की राजनीति है, न कि बंगाल के भविष्य की चिंता. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एसआइआर का विरोध ही बंगाल में ममता सरकार के पतन का सबसे बड़ा कारण बनेगा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने संवाददाताओं से कहा कि ममता एसआइआर की प्रक्रिया से डरी हुई हैं, क्योंकि इससे उन घुसपैठियों का पर्दाफाश हो जायेगा, जिन्हें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में अपने वोट बैंक के रूप में संरक्षण दिया है.

उन्होंने कहा कि जब विभिन्न टीवी चैनल पर यह खबर आयी कि घुसपैठिये अपने देश लौट रहे हैं… तो ममता बनर्जी बेहद दुखी, चिंतित और परेशान नजर आयीं. श्री भाटिया ने कहा कि ममता बनर्जी अब सोच रही हैं कि उन्होंने इन घुसपैठियों को पाला-पोसा, उन्हें फर्जी प्रमाणपत्र दिलवाये, ताकि समय आने पर वे उन्हें वोट दें, लेकिन अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो वे अपने देश लौट रहे हैं. श्री भाटिया ने तंज कसते हुए कहा : ममता बनर्जी एसआइआर को लेकर इतनी चिंतित और बेचैन क्यों हैं, जबकि यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि केवल भारतीय नागरिक ही वोट डाल सकें? उनकी (ममता की) क्या मजबूरी है? भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ममता का पूरा सियासी जनाधार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और घुसपैठियों के वोट पर केंद्रित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel