कोलकाता. 2026 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कई पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है. सोमवार को पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है. उत्तर 24 परगना के सांगठनिक जिला बारासात का चेयरपर्सन सव्यसाची दत्त को बनाया है. जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ काकोली घोष दस्तीदार को दी गयी है. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए सिलीगुड़ी के शंकर मालाकार को तृणमूल की राज्य कमेटी का सह अध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही फुरफुरा शरीफ के पीरजदा काशेम सिद्दिकी को महासचिव बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है