कोलकाता. कमरे में नहा रही एक युवती का चुपके से वीडियो बनाकर उसे वायरल करने का गंभीर आरोप उसके पड़ोसी युवक पर लगा है. पीड़ित युवती ने इस संबंध में मटियाब्रुर्ज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.शिकायत के अनुसार, यह घटना पांच अक्तूबर से 10 अक्तूबर 2025 के बीच दोपहर के समय की है. आरोप है कि युवक फैजान अरीफ, जो पीड़िता का पड़ोसी है, ने अपने मोबाइल फोन से उसके नहाते समय चुपके से वीडियो बनाया. पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने इस वीडियो को अपने मित्रों के साथ बातचीत और गपशप के दौरान फैलाया, जिससे उसकी निजता और गरिमा को गहरी ठेस पहुंची. शिकायत में आरोप है कि फैजान इलाके की अन्य महिलाओं का भी पीछा करता है और उनकी तस्वीरें लेता है, जिससे स्थानीय महिलाओं में रोष है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.
और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

