एसडीपीओ ने सौंपे मोबाइल
मगराहाट. मगराहाट थाने की पुलिस ने क्षेत्र के 100 से अधिक लोगों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटा दी है. थाने की टीम ने हाल ही में अलग-अलग इलाकों से खोये करीब 120 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया. सूत्रों के अनुसार बीते कुछ महीनों में मगराहाट थाने में मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की कई शिकायतें दर्ज की गयी थीं. पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान चलाया.
इस दौरान विभिन्न जगहों से 120 मोबाइल फोन बरामद किये गये. थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में डायमंड हार्बर के एसडीपीओ शाकिब अहमद ने सभी बरामद मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंपा. मौके पर मगरहाट थाना प्रभारी (ओसी) और सीआइ समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

