37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

त्रिकोणीय प्रेम बना हत्या का कारण, पूर्व प्रेमी हुआ फरार

बताया जा रहा है कि जिस दिन सागर पर हमला हुआ था, वहां उसकी प्रेमिका भी मौजूद थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

किशोरी से पूछताछ कर जांच में जुटी पुलिस हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत बामनगाछी ब्रिज के पास शुक्रवार शाम को सागर तिवारी (19) नामक एक युवक की हत्या की जांच में पुलिस जुटी है. अब तक की जांच में हत्या का कारण त्रिकोणीय प्रेम बताया जा रहा है. पुलिस मृतक की प्रेमिका से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस दिन सागर पर हमला हुआ था, वहां उसकी प्रेमिका भी मौजूद थी. हत्या का आरोप गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत फकीर बागान इलाके का रहना वाला मोनू नामक एक युवक पर है. पुलिस उसे तलाश रही है. जानकारी के अनुसार, सागर का घर लिलुआ थाना अंतर्गत जगदीशपुर इलाके में है. वह पेशे से चालक था. उसके मामा राज पांडे ने बताया कि सागर का एक किशोरी के साथ प्रेम संबंध था. उस किशोरी का पहले मोनू से प्रेम संबंध था और इसी त्रिकोणीय रिश्ते को लेकर सागर और मोनू के बीच विवाद था. इसी दौरान मोनू ने अपनी पूर्व प्रेमिका को फोन पर धमकी दी थी. यह बात प्रेमिका ने सागर को बताया. मृतक के परिजनों का कहना है कि किशोरी ने ही सागर को मोनू से बदला लेने के लिए कहा था. दोनों शुक्रवार शाम को बामनगाछी ब्रिज के पास गये. मोनू भी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा था. दोनों के बीच मारपीट शुरू हुई और इसी दौरान मोनू ने बांस से सागर के सिर पर मार दिया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस किशोरी से पूछताछ कर जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel