31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़गपुर : लॉटरी विक्रेता के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, दो लोग गिरफ्तार

कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के केरानीचोटी इलाके में एक पुराने विवाद को लेकर एक लॉटरी विक्रेता के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

प्रतिनिधि, खड़गपुर

कोतवाली थाना अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के केरानीचोटी इलाके में एक पुराने विवाद को लेकर एक लॉटरी विक्रेता के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.जिससे इलाके में दहशत फैल गयी और लॉटरी विक्रेता बुरी तरह से जख्मी हो गया.पुलिस ने घटना से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया.जबकि एक आरोपी समाचार लिखे जाने तक फरार था.

स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लॉटरी विक्रेता का नाम सुरजीत साव है.वह पेशे से लॉटरी विक्रेता है.गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों का नाम आकाश मुखी और अमरनाथ पखीरा है.मालूम हो कि एक फास्ट फूड दुकान को लेकर सुरजीत और आरोपियों के बीच पुराना विवाद था.सुरजीत अपनी दुकान में बैठा था.तभी एक बाइक पर तीन युवक सुरजीत के दुकान में आये और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया और माचिस की जली हुई तिली फेंककर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये.आग लगने के बाद सुरजीत किसी तरह से दुकान से निकलकर शोर मचाया.

सुरजीत को आग की लपटें में घिरा देखकर लोगों में दहशत फैल गयी.सुरजीत ने किसी तरह से अपने बदन से कपड़े को खोला.स्थानीय लोगों ने उसके शरीर को चादर से ढककर उसे अस्पताल पहुंचाया.उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल से कोलकाता स्थानांतरित किया गया.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची.पुलिस ने इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक को एक पेट्रोल पम्प से पेट्रोल खरीदकर सुरजीत के दुकान में प्रवेश करते हुये देखा गया.जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चिंहित किया.दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.तीसरे की तलाश जारी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel