कोलकाता.
एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल स्थित नये वुडबर्न भवन अनन्यो में इलाज कराने के लिए अब मरीजों को अधिक खर्च करना होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नयी सूची के अनुसार, इस भवन के ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों को 350 रुपये शुल्क देना होगा. इस ओपीडी में सरकारी सब्सिडी और स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिले. अनन्यो भवन में सोमवार से शनिवार, दोपहर तीन बजे से ओपीडी सेवा उपलब्ध रहेगी. इस सेवा में मरीजों से 350 रुपये लिये जायेंगे, जिसमें से 50 रुपये प्रशासनिक शुल्क और 300 रुपये चिकित्सक के परामर्श शुल्क के रूप में लिया जायेगा. यह शुल्क केवल अनन्यो ओपीडी के लिए लागू होगा, एसएसकेएम के अन्य ओपीडी सेवाएं इससे प्रभावित नहीं होंगी.राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि अनन्यो भवन में इलाज कराने वाले मरीजों को स्वास्थ्य साथी योजना या किसी अन्य सरकारी वित्तीय सहायता का लाभ नहीं मिलेगा. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इमारत की लागत प्राप्त राजस्व से वसूली जायेगी.
अनन्यो : नया वुडबर्न वार्डअनन्यो को वुडबर्न 2 या नया वुडबर्न वार्ड कहा जा रहा है. मुख्यमंत्री का दावा है कि इसका बुनियादी ढांचा किसी भी निजी अस्पताल से कम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले अस्पताल के केबिनों के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूले जा रहे थे, जिसे घटा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

