9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति पर लगे आरोप झूठे, कोर्ट में साबित तो होने दें, पहले से ही दोषी न ठहरायें

बेलियाघाटा स्थित संदीप के घर पहुंची इडी की टीम, पत्नी ने लोगों से की अपील

बेलियाघाटा स्थित संदीप के घर पहुंची इडी की टीम, पत्नी ने लोगों से की अपील कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को राज्यभर के 11 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने छापामारी की. इसी दौरान इडी की चार सदस्यों की एक टीम बेलियाघाटा स्थित अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर भी पहुंची थी. इस दौरान लगभग तीन घंटे के लंबे इंतजार के बाद पत्नी ने ताला खोल कर इडी अधिकारियों को घर में घुसने दिया. लगभग 9.30 घंटे तक संदीप के घर की जांच करने के बाद इडी की टीम आवश्यक कागजात कब्जे में लेकर घर से बाहर निकली. इधर, छापेमारी अभियान खत्म होने के बाद संदीप की पत्नी संगीता दास गुहा ने कहा : मैंने इडी अधिकारियों को जांच में हर संभव मदद की है. संगीता का दावा है कि, छापेमारी के दौरान कोई भी उन्हें कोई आवश्यक कागजात नहीं मिला. भविष्य में भी नहीं मिलेगा, क्योंकि मेरे पति ने कोई गलत काम नहीं किया है. उनके खिलाफ लगाये गये आरोप झूठे हैं. समय आने पर यह आप सभी को पता चल जायेगा. समय आने पर उनकी बेगुनाही साबित हो जायेगी. अदालत में किसी पर गुनाह जबतक साबित न हो जाये, तब तक उसे दोषी या विलेन न बनायें. यह मेरी आम जनता से गुजारिश है. कैनिंग में संदीप के आलीशान बंगले का मिला सुराग निजी सहायक को लेकर जांच के लिए पहुंची इडी टीम कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच में जुटे इडी को अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष व उनकी पत्नी के नाम पर दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में एक आलीशान बंगला होने की जानकारी मिली है. इस जानकारी के बाद इडी की टीम संदीप घोष के निजी सहायक प्रसून चटर्जी को साथ लेकर इस बंगले पर पहुंची. इडी सूत्रों का कहना है कि संगीता- संदीप विला नामक यह बंगला लगभग दो कट्ठे में फैला हुआ है. दो मंजिला इस बंगले में कई कमरे हैं. इडी की टीम ने घंटों इस बंगले के प्रत्येक कमरे की तलाशी ली. इडी अधिकारियों का कहना है कि ””भ्रष्टाचार”” से मिले रुपये से ही इस बंगले का निर्माण कराया गया है. इससे पहले शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की बेटी व उनके दामाद के नाम पर दक्षिण 24 परगना में ही बागान बाड़ी के भीतर आलीशान बंगला मिला था. इसी तरह ही इडी ने कैनिंग के नारायणपुर गांव में संदीप घोष के बंगले के बारे में पता चलने के बाद इडी ने इस बंगले की मैराथन तलाशी ली है. इस बंगले में आलीशान स्विमिंग पूल से लेकर बगीचे तक हैं. इस बंगले की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इडी सूत्रों का कहना है कि एक चिकित्सक की नौकरी करने के बाद संदीप ने यह बंगला कब व कैसे खरीदा, इसके लिए रुपये कहां से लाये गये. आवश्यकता पड़ी, तो अदालत से अनुमति लेकर संदीप से जेल में जाकर इस बारे में पूछताछ की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel