10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंबर-2 का स्थान हासिल करने के लिए लड़ रहे वाम-राम : मेयर

मंत्री फिरहाद हकीम ने वाममोर्चा की ब्रिगेड रैली पर साधा निशाना

केंदुआ शांति संघ वैष्णवघाटा के खूंटी पूजा कार्यक्रम में बोले मेयर फिरहाद हकीम: ब्रिगेड की रैली से नहीं मिलेंगे वोट कोलकाता. दुनियाभर में कोलकाता की पहचान दुर्गापूजा से है. ऐसे में इस विश्व विख्यात दुर्गापूजा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है. दक्षिण कोलकाता के प्रसिद्ध पूजा कमेटी केंदुआ शांति संघ वैष्णवघाटा की ओर से रविवार को खूंटी पूजा की गयी. राज्य के मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे.

जहां पत्रकारों से बात करते हुए मेयर फिरहाद हकीम ने वाममोर्चा व भाजपा पर निशाना साधा. चार वामपंथी संगठनों की ओर रविवार आयोजित ब्रिगेड रैली पर कटाक्ष करते मेयर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रथम स्थान पर हैं. जबकि, वाममोर्चा की प्रमुख घटक दल माकपा व भाजपा दूसरे स्थान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने वाममोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पांव के नीचे जमीन नहीं है. ऐसे में केवल ब्रिगेड की मदद से चुनाव जीतना संभव नहीं है. कहा कि इस पार्टी में नेतृत्व देने की क्षमता नहीं है.

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा- वामपंथी अपना वोट राम यानी भाजपा को ट्रांसफर कर दिये हैं. मेयर ने कहा कि ममता बनर्जी ही एक मात्र नेता हैं, जो आरएसएस और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ रही हैं. उन्होंने कम्युनिस्ट विचार रखने वाले कई लोग अब भी तृणमूल के साथ हैं. उन्होंने इस दौरान मुर्शिदाबाद की हिंसक घटनाओं का भी जिक्र किया. फिरहाद ने कहा कि भाजपा की षड्यंत्र की वजह से मुर्शिदाबाद में हिंसक घटनाएं हुई है, पर इन घटनाओं को अंजाम देने वाले हर आरोपियों को पकड़ा जायेगा और उन्हें सजा दी जायेगी.

छिन जायेगा नेता प्रतिपक्ष का तमगा

कोलकाता के मेयर ने इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि वह लोगों से सीएम ममता बनर्जी का बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी लोगों को जनाधार को प्राप्त कर सीएम बनी हैं, पर उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि उनकी पार्टी में भाजपा विधायकों की संख्या लगातार घट रही है. ऐसा ना हो कि विरोधी दल का तमगा भी उनसे छीन जाये. मेयर फिरहाद हकीम रविवार को पूर्वाचल शक्ति संघ द्वारा आयोजित दुर्गापूजा के लिए खूंटी पूजा कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel