केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा के स्थानांतरण की दी जानकारी
संवाददाता, कोलकातादिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा का मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में तबादला कर दिया गया. विधि और न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी. जस्टिस शर्मा, दिल्ली उच्च न्यायालय के ऐसे तीसरे न्यायाधीश हैं, जिनका हाल के दिनों में तबादला किया गया है. कुछ दिन पहले, न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह का स्थानांतरण किया गया था.उधर, कलकत्ता हाइकोर्ट के बार एसोसिएशन और बार लाइब्रेरी सहित तीन संगठनों के वकीलों ने न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा को कलकत्ता उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने के निर्णय पर आपत्ति जतायी है. मंगलवार को इन तीन संगठनों के वकील किसी सुनवाई में शामिल नहीं हुए. बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस संजीव खन्ना से गुजारिश की है कि दिनेश कुमार शर्मा को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजने के फैसले पर नये सिरे से विचार किया जाये और उनका नाम वापस ले लिया जाये. संगठनों की ओर से दलीलें दी गयी हैं कि कलकत्ता हाईकोर्ट को ऐसा जज मंजूर नहीं है, जिसकी छवि पर सवालिया निशान हो.उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने न्यायमूर्ति शर्मा के स्थानांतरण की सिफारिश की थी. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा वर्तमान में दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठता में 18वें स्थान पर हैं. उन्हें साल 2022 में उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

