कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा की अस्वाभाविक मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वकील को गिरफ्तार किया है. छात्रा का शव पिछले सप्ताह उनके चेंबर से लटका हुआ बरामद हुआ था. 21 वर्षीय युवती नियमित रूप से अभ्यास के लिए उसी वकील के चेंबर में जाती थी. शव मिलने के बाद परिवार ने वकील पर गंभीर आरोप लगाये. पुलिस को मौके से एक बैग और उसके भीतर एक पत्र भी मिला है, जिसकी जांच चल रही है. परिवार का कहना है कि छात्रा और वकील के बीच व्यक्तिगत तनाव बढ़ गया था और इसी के कारण यह घटना हुई. परिवार की शिकायत पर पहले असामान्य मौत का मामला दर्ज किया गया था. बाद में जांच के आधार पर पुलिस ने वकील शेख मनोवर आलम को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

