10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काकद्वीप : वकील के चेंबर से लॉ छात्रा का शव बरामद, वकील फरार

दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक वकील के चेंबर से कानून की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला

डायमंड हार्बर. दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में एक वकील के चेंबर से कानून की छात्रा का शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान सोनिया हल्दर (21) के रूप में हुई है, जो काकद्वीप के गांधीनगर इलाके की निवासी थी. सूत्रों के अनुसार, सोनिया लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वह प्रैक्टिकल अनुभव के लिए स्थानीय वकील शेख मनोवर आलम के चेंबर में जाया करती थी. बुधवार सुबह वह घर से कॉलेज और फिर चेंबर जाने के लिए निकली थी. देर रात परिवार को उसकी मौत की सूचना मिली. जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने सोनिया को फंदे से लटका पाया. सूचना मिलने पर काकद्वीप थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को छात्रा के बैग से एक प्रेम-पत्र बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को छात्रा और वकील के बीच निकट संबंध होने की जानकारी मिली है. हालांकि, क्या किसी विवाद के कारण यह घटना हुई या छात्रा ने किसी मानसिक दबाव में आत्महत्या की, इस पर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

छात्रा के परिवार ने वकील आलम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

पुलिस ने इस आधार पर मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल वकील फरार है और पुलिस उसकी तलाश में अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel