की गयी गंगा आरती हावड़ा. हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर बुधवार को देव दीपावली श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. रामकृष्णपुर का नजारा ऐसा था मानो पूरा देवलोक कार्तिक पूर्णिमा पर हुगली के किनारे उतर आया हो. बुधवार को सम्मिलित सद्भावना द्वारा आयोजित देव दीपावली में बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचे थे. गंगा मइया की पूजा व आरती देखने के लिए शाम से ही गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी थी. काशी से पधारे आचार्य सुरेंद्र पाठक के नेतृत्व में 11 पंडितों ने शाम छह बजे गंगा आरती शुरू की. गंगा आरती के लिए बनारस से आये भजन गायक नमामी शंकर अपने भजनों से भक्तों को सराबोर करते रहे. संस्था द्वारा रामकृष्णपुर घाट को दीयों व फूल-मालाओं से भव्य रूप में सजाया गया. आरती के साथ ही रामकृष्णपुर घाट, नया मंदिर घाट, बांधाघाट दीयों से जगमगा उठे. सम्मिलित सद्भावना द्वारा हावड़ा के रामकृष्णपुर घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में हावड़ा व कोलकाता के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. रामकृष्णपुर घाट पर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम किया गया था. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सम्मिलित सद्भावना के विक्रांत दुबे ने बताया कि पंद्रह वर्ष पहले आज ही के दिन रामकृष्णपुर घाट पर गंगा आरती की शुरुआत हुई थी. उसके बाद से अब यहां हर दिन गंगा आरती होती है, लेकिन देव दीपावली और गंगा दशहरा के अवसर पर विशेष आयोजन होता है. बनारस से आये ब्राह्मण दशाश्वमेध घाट पर होने वाली काशी की प्रसिद्ध गंगा आरती की तर्ज पर यहां भी आरती करते हैं. संस्था के मनोज पांडेय के मुताबिक शाम की गंगा आरती को देखने के लिए रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. देव दीपावली को पूरे घाट को दीयों से सजाया जाता है. कोलकाता-हावड़ा वासियों को गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से जागरूक करने के लिए सम्मिलित सद्भावना द्वारा गंगा आरती की परंपरा शुरू की गयी थी. बुधवार को गंगा आरती में भाजपा नेता उमेश राय, रणधीर सिंह, अशोक शुक्ला उपस्थित थे. देव दीपावली कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के मनोज पांडेय, मोहन यादव, पवन यादव, परमेश्वर सिंह, पंकज पांडेय, सरोज तिवारी, अशोक पांडेय, रजनीश लड़ानिया, अजय पांडेय, पप्पू शुक्ला और रामजी जायसवाल मुख्य रूप से सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

