कोलकाता. वर्ष के अंत में यदि परिवार के साथ सुकून भरा पिकनिक मनाने की योजना है, तो कुलपी का पहला नंबर नदी घाट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. कोलकाता के नजदीक स्थित यह स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण तेजी से पिकनिक के शौकीनों की पसंद बनता जा रहा है.हुगली नदी के तट पर बसा यह इलाका विस्तृत खुले मैदान और तट भूमि के कारण पिकनिक के लिए बेहद उपयुक्त है. यहां की खुली तट रेखा और शांत वातावरण सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए इसे खास बना देते हैं. प्रकृति के बीच समय बिताने वालों के लिए यह स्थान सुकून भरा अनुभव देता है.
यहां पहुंचना भी काफी आसान है. सियालदह स्टेशन से नामखाना लोकल ट्रेन लेकर निश्चिंतपुर स्टेशन उतरना होता है. वहां से टोटो या अन्य स्थानीय साधनों के जरिये सीधे कुलपी के पहले नंबर नदी घाट तक पहुंचा जा सकता है.
हुगली नदी में समय के साथ जमा हुई गाद के कारण यह क्षेत्र धीरे-धीरे विकसित हुआ है और अब यहां एक विशाल तट भूमि बन चुकी है. नदी तट की सुरक्षा के लिए लगाये गये पत्थर इस स्थान की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं, जिससे यह इलाका और भी आकर्षक नजर आता है. हालांकि, यहां ठहरने के लिए अच्छे होटलों की व्यवस्था नहीं है, इसलिए पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे शाम से पहले ही लौट जायें और दिनभर पिकनिक का आनंद लेकर वापस निकलें.
यदि ठहरने की आवश्यकता हो, तो पास के काकद्वीप या डायमंड हार्बर में होटल की सुविधा उपलब्ध है.
यहां कुछ छोटी-छोटी दुकानें जरूर हैं, जो पर्यटकों की दैनिक जरूरतों को पूरा कर देती हैं. कम समय में प्रकृति के करीब कुछ सुकून भरे पल बिताने के लिए कुलपी का पहला नंबर नदी घाट एक शानदार विकल्प है. साल के अंत में घूमने का मन हो, तो इस मनोहारी स्थल की सैर जरूर करें. इसकी प्राकृतिक सुंदरता आपको निराश नहीं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

