ePaper

इस मौसम में शनिवार का दिन रहा सबसे ठंडा, तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

7 Dec, 2025 1:19 am
विज्ञापन
इस मौसम में शनिवार का दिन रहा सबसे ठंडा, तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

कोलकाता में शनिवार सुबह पारा गिरकर 14.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तापमान में हुई इस गिरावट के कारण यहां लोगों ने इस मौसम की सबसे सर्द सुबह का अनुभव किया.

विज्ञापन

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता में शनिवार सुबह पारा गिरकर 14.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तापमान में हुई इस गिरावट के कारण यहां लोगों ने इस मौसम की सबसे सर्द सुबह का अनुभव किया. पश्चिम बंगाल का गंगा तटीय क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि इस क्षेत्र में अगले 24 घंटे के अंदर तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. आइएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व कोलकाता में सुबह 6.30 बजे न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है. शहर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

बताया गया है कि अगले सात दिनों तक कोलकाता शहर में शुष्क मौसम रहेगा. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. उम्मीद के मुताबिक, कोलकाता सहित अन्य जिलों में तापमान काफी गिर गया है. अगले कुछ दिनों में इसमें थोड़ी और कमी आ सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि शनिवार और रविवार की रात को तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. शहर में सर्दी का माहौल रहेगा. साथ ही जिलों में कड़ाके की ठंड का एहसास बना रहेगा. सुबह कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम धुंध रह सकती है. हालांकि, दिन चढ़ने पर पश्चिम बंगाल के लोग धूपदार सर्दी का आनंद ले सकेंगे. तापमान कम होने के बावजूद, दिन भर उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में सुबह के समय धुंध रहेगी. सर्दियों के मौसम में पहाड़ों पर अब टूरिस्टों की भीड़ है.

उत्तर बंगाल के पांच जिलों में भी मौसम सुहावना रहेगा. उत्तर बंगाल में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा. पहाड़ों पर भी बारिश की संभावना नहीं है. सुबह हल्की धुंध के बाद साफ आसमान रहेगा.

इसलिए टूरिस्टों को कंचनजंगा के दर्शन हो सकते हैं. पिछले हफ्ते दार्जिलिंग और कालिम्पोंग से कंचन-दर्शन अच्छी तरह से हुआ. पहाड़ी शहर में तापमान पहले ही 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास घूम रहा है. मालदा में तापमान 16 डिग्री के आसपास है. अगले 4-5 दिनों तक तापमान ऐसा ही रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें