22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Doctor Murder : उलझे पेंच को सुलझाने के लिए संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ जारी

Kolkata Doctor Murder : 16 अगस्त से 30 अगस्त तक 15 दिनों में संदीप को पूछताछ के लिए 14 बार सीबीआई दफ्तर बुलाया गया था. उसमें एक दिन वह नहीं गये. उस दिन सीबीआई उनके घर आई थी.

Kolkata Doctor Murder : कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच कर रहा है. इस मामले में अबतक सीबीआई के हाथों किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.वहीं इन तमाम विवादों के बीच संदीप घोष एक बार फिर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. इससे पहले सीबीआई संदीप घोष से लगातार 15 दिन तक पूछताछ की थी. दो दिन के ब्रेक के बाद एक बार फिर सोमवार को संदीप घोष सीबीआई के समक्ष पेश हुए है. जहां उनसे पूझताछ की जा रही है.

पॉलीग्राफ टेस्ट की जानकारी के अधार पर सीबीआई करेगी पूछताछ

संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट पहले ही हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, उस पॉलीग्राफ टेस्ट से सामने आई जानकारी के बारे में संदीप से आगे पूछताछ की जा सकती है. 16 अगस्त से 30 अगस्त तक 15 दिनों में संदीप को पूछताछ के लिए 14 बार सीबीआई दफ्तर बुलाया गया था. उसमें एक दिन वह नहीं गये. उस दिन सीबीआई उनके घर आई थी. वहां तलाशी के साथ-साथ संदीप से पूछताछ भी की गई.

Also read : Kolkata Doctor Murder : अन्नपूर्णा देवी ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार कहा, केंद्रीय कानून को सख्ती से करें पालन

अबतक 10 का हो चुका है पॉलीग्राफ टेस्ट

इस मामले की जांच के तहत सीबीआई अबतक आरोपी संजय राय समेत 10 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा चुकी है. अन्य लोगों में आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष, चार जूनियर चिकित्सक, एक सिविक वॉलंटियर, पुलिस का एक अधिकारी व अस्पताल के दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

Also read : राज्य को अशांत करने की हो रही कोशिश : ममता बनर्जी

आरोपी संजय राॅय का दावा वह पहले से नहीं जानता था चिकित्सक को

सूत्रों की मानें, तो पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान भी राय ने दावा किया था उसने एक मरीज की खराब हालत की वजह से अस्पताल में चिकित्सक को ढूंढ़ने की कोशिश की थी. इसी दौरान वह इमरजेंसी बिल्डिंग के चौथे तल के सेमिनार हॉल में पहुंच गया, जहां शव पड़ा मिला और वह घबरा कर बाहर भाग गया. इस दौरान किसी चीज से टकरा कर वह लड़खड़ाया और उसका ब्लूटूथ डिवाइस गिर गया. आरोपी ने दावा किया कि वह चिकित्सक को पहले से नहीं जानता था.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : उलझे पेच को सुलझाने के लिए संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें