पांच आरोपी गिरफ्तार फिरौती में मांगे थे 13 लाख रुपये
प्रतिनिधि, हुगली.
सिंगूर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे के भीतर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया और घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर अगिनेश्वर चौधरी ने दी. घटना दो सितंबर की है.
जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह विकास मोसेल सेवड़ाफूली स्थित अपने कार्यस्थल के लिए निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे. अगले दिन दोपहर करीब 12 बजे उनकी पत्नी चित्राली मोसेल को अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल पर स्वयं विकास ने बताया कि उन्हें अपहरण कर बांकड़ा क्षेत्र के एक गैस गोदाम में बंधक बनाया गया है. अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ने के बदले 13 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. उधर, शिकायत दर्ज होने पर मामले की जांच का दायित्व सिंगूर थाने के एसआइ बापी हल्दर को सौंपा गया. थाना प्रभारी सुधीप्त साधुखां के नेतृत्व में हुगली ग्रामीण पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने हावड़ा जिले के डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा स्थित गोदाम से विकास को मुक्त कराया.
मौके से पांच आरोपी प्रशांत बनिक, रोनित साहा (उत्तर 24 परगना), कौशिक शाही, शुभजीत चौधरी और निताई हरिदास (हावड़ा निवासी) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से चार मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन आदि भी बरामद किये. पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित ने आरोपियों से ऋण दिलाने का आश्वासन देकर धन लिया था, लेकिन लौटाने में असफल रहने पर उसे बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया. सभी आरोपियों को चार सितंबर को चंदननगर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

