पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को सुरक्षित कराया मुक्त अपहरण के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने किया अरेस्ट कोलकाता. बकाया रुपये वापस लेने के लिए एक व्यक्ति ने अपने ही बिजनेस पार्टनर का अपहरण कर लिया. उसे एक कमरे में बंद कर उसके परिजनों से 1.50 लाख रुपये ””””फिरौती”””” की मांग की गयी. घटना मटियाबुर्ज थानाक्षेत्र की है. परिवार के सदस्यों से इसकी जानकारी मिलने के बाद मटियाबुर्ज थाने की पुलिस ने पोर्ट इलाके के पहाड़पुर रोड में एक ठिकाने पर तलाशी ली. वहां से पुलिस ने अपहरणकर्ता मोहम्मद सलमान उर्फ जौहर को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अपहृत व्यवसायी को सुरक्षित मुक्त कराया गया. सुलह के लिए बुलाया था, पर कर लिया अपहरण : पुलिस को जांच में पता चला कि शनिवार को सलमान ने इरफान को बिचाली घाट बुलाया. वहां भी सलमान पैसे की मांग करने लगा, लेकिन इरफान द्वारा थोड़ा समय मांगने पर सलमान वहां से सीधे इरफान को बातचीत के नाम पर उसे टैक्सी से पहाड़पुर रोड स्थित अपने एक गुप्त ठिकाने पर ले गया. वहां एक घर में उसे बंद कर दिया. वहां अपहृत कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इरफान का मोबाइल लेने के बाद सलमान ने उसके घरवालों को फोन किया. वहां उसने इरफान का अपहरण किये जाने की जानकारी देकर फिरौती के तौर पर 1.50 लाख रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. पुलिस से भी कुछ न कहने की चेतावनी दी गयी. इधर, धमकी भरा फोन आने के बाद घरवाले डर गये. तुरंत उन्होंने मेटियाबुर्ज थाने में जाकर अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच शुरू की गयी. पुलिस ने परिवार के सदस्यों को इरफान के मोबाइल पर सलमान से बात करने की सलाह दी. इधर, इरफान के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता पहाड़पुर रोड स्थित एक ठिकाने में छिपा है. पुलिस ने वहां छापामारी की और इरफान को मुक्त कराया. पुलिस ने उस घर से अपहरणकर्ता मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. क्या है मामला पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें जांच में पता चला है कि मोहम्मद सलमान नामक मेटियाबुर्ज निवासी मोहम्मद इरफान नामक अन्य व्यवसायी के साथ व्यापार करता था. इस दौरान इरफान ने किसी खास जरूरत के लिए सलमान से डेढ़ लाख रुपये का कर्ज लिया था. आरोप है कि काम पूरा हो जाने के बावजूद इरफान पैसे नहीं लौटा रहा था. पैसे नहीं मिलने पर सलमान ने इरफान को धमकाना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच एक दिन कहासुनी भी हुई थी. सलमान ने इरफान से कई बार पैसे वापस करने को कहा, लेकिन इरफान थोड़ा समय मांग रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

