संवाददाता, कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के दो चर्चित सांसदों, कृष्णनगर की महुआ मोइत्रा और श्रीरामपुर के कल्याण बनर्जी के बीच मतभेद नया नहीं है. पहले भी दोनों ने एक-दूसरे पर सार्वजनिक रूप से तीखे कटाक्ष किये हैं. एक बार फिर मोइत्रा को लेकर बनर्जी ने तंज कसा है. पत्रकारों से बातचीत में जब मोइत्रा के साथ विवाद पर सवाल किया गया, तब सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा : महुआ मोइत्रा मेरे लिए अब कोई विषय नहीं हैं. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि इस पर सोचने से मेरा समय बर्बाद होता है. उन्होंने बताया कि एक जूनियर वकील मित्र के संदेश से उन्हें यह अहसास हुआ कि अब मोइत्रा को लेकर चर्चा करना व्यर्थ है. उन्होंने कहा : मेरे पास बहुत काम है. मैं क्यों अपना समय, ऊर्जा और दिमाग किसी अनावश्यक बहस में बर्बाद करूं? इस वजह से कई लोगों के बीच मेरी छवि भी खराब हो रही है. तृणमूल नेतृत्व को लेकर टिप्पणी करना शायद सही नहीं था. हाल ही में मेरी सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से डेढ़ घंटे बात हुई है. राजनीति के पंडितों का मानना है कि कल्याण के इस बयान में कुछ नरमी दिखी है, लेकिन मोइत्रा से उनके विवाद का पटाक्षेप अभी दूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

