13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याण ने शिवराज पर अमीरों के लिए काम करने का लगाया आरोप

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया और पश्चिम बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय निधि को लेकर सरकार की आलोचना की.

केंद्र सरकार पर लगाया बकाया राशि नहीं देने का आरोप

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया और पश्चिम बंगाल के लिए लंबित केंद्रीय निधि को लेकर सरकार की आलोचना की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए तृणमूल सांसद से उनके बयान के लिए माफी की मांग की है. बनर्जी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पश्चिम बंगाल के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना (मनरेगा) और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाइजी) जैसी योजनाओं के तहत केंद्रीय धनराशि पिछले तीन वर्षों से लंबित है. उन्होंने आरोप लगाया : शिवराज सिंह चौहान अमीरों के दलाल हैं. वह गरीबों के लिए काम नहीं करते और इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा : हमें पिछले तीन वर्षों से धन नहीं दिया गया है. वे कह रहे हैं कि कुछ विसंगतियां हैं. (मनरेगा के तहत) 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड हैं. हमने उनसे फर्जी कार्डों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए कहा है, लेकिन वे पश्चिम बंगाल के 10 करोड़ लोगों को धन से वंचित नहीं कर सकते. बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को धनराशि जारी नहीं की गयी, क्योंकि भाजपा 2021 के विधानसभा चुनाव जीतने में विफल रही. भाजपा नेता और कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बनर्जी के आरोपों को खारिज किया और कहा कि तृणमूल नेता को असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. चौधरी ने कहा : यह अच्छी बात नहीं है, एक वरिष्ठ सांसद की ऐसी भाषा उन्हें शोभा नहीं देती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है और सभी को अपना हिस्सा मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel